मधेपुरा, अगस्त 31 -- मधेपुरा। सूबे में पहली बार भू अभिलेखों को अद्यतन करने के लिए 16 अगस्त से शुरू किया गया राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व टीमें घर-घर नहीं पहुंच रही है। जिले के अधिकांश पंचायतों में राजस्व कर्मचारियों द्वारा घर घर जमाबंदी पर्ची नहीं पहुंचाए जाने से अव्यवस्था की स्थिति बन रही है। शनिवार को सिंहेश्वर अंचल के लालपुर पंचायत कार्यालय में दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही। बड़ी संख्या में लोग जमाबंदी पर्ची व फॅर्मेट लेने के लिए परेशान दिखे। पंचायत कार्यालय परिसर में जगह-जगह लोग जमा होकर रैयतों की सूची में अपना नाम और कोड खोजने के लिए भागदौड़ करते नजर आए। बरामदा और परिसर में जमीन पर ही बैठ कर लोग वोल्यूम में अपना नाम खोजते रहे। कई लोगों ने बताया कि कई बार आ चुके हैं लेकिन तीन मौजा के वोल्यूम में से अपना नाम खोजने के लिए उनकी बारी नहीं आ ...