धनबाद, जुलाई 18 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। मदनाडीह निवासी रैयत दिलीप कुमार ने उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर कनकनी कोलियरी के प्रोजेक्ट ऑफिसर गोपाल एवं आउटसोर्सिंग कंपनी रामअवतार के प्रतिनिधि आदित्य सिंह पर निजी सीएनटी भूमि पर जबरन कब्जा कर कोयला उत्खनन करने का आरोप लगाया है। इसकी प्रतियां कोयला मंत्री, बीसीसीएल के सीएमडी, एसएसपी, एसडीओ, सीओ पुटकी, लोयाबाद थाना व डुमरी विधायक जयराम महतो को भी प्रेषित की गई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि सेन्द्रा में लगभग 1.46 एकड़ भूमि उनके परदादा भोजू रवानी के नाम पर दर्ज है। दिलीप का आरोप है कि इस जमीन का न तो अधिग्रहण किया गया और न नियोजन व मुआवजा मिला। बावजूद कंपनी द्वारा जबरन उत्खनन कार्य किया जा रहा है। कनकनी कोलियरी के पीओ गोपाल ने कहा कि खाता संख्या 70 की उक्त जमीन डीड नंबर 4131 के तहत 1957 में पूर्व कोलियरी...