गिरडीह, जून 4 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के डोरंडा पीडब्ल्यूडी मुख्य मार्ग से महथासार भाया तेलोडीह लगभग 12 किलोमीटर तक 845.45 लाख रुपए की राशि से आर एन एस कंट्रक्शन प्रा. लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाई जा रही पक्की सड़क निर्माण कार्य में मनमानी व अनियमितता बरते जाने का आरोप लग रहा है। आरोप है कि संवेदक द्वारा शॉर्ट कर्ट में सड़क निर्माण कर किया जा रहा है। यह भी आरोप है कि रैयती जमीन में भी स्थानीय कुछ दबंगों की मिलीभगत से जमीन कब्जा कर सड़क बनाई जा रही है। जिसका विरोध पड़रिया पंचायत के रैयतदारों ने करते हुए कार्य को बंद करा दिया। इस सम्बंध में पीड़ित रैयतदार मंटू राय, रामदेव विश्वकर्मा, रघुनाथ राय, सुखदेव राय, कमलेश राय, चुरामणि राय, लाटो राय ने बताया कि धनवार प्रखंड क्षेत्र के पचरुखी में उनकी जमीन पर बिना सहमति के सड़क निर...