बक्सर, मई 8 -- गुस्सा कचरा की डंपिंग से बढ़ रहा प्रदूषण का लेबल, सफाई एनजीओ बेफ्रिक लोक शिकायत में फरियाद के बाद भी नगर परिषद नहीं दे रहा है जवाब फोटो संख्सा- 05 कैप्सन- महरौरा के खेत में कचरे की हो रही डंपिंग। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। रैयती जमीन और सड़क किनारे कचरा की डंपिंग करने के खिलाफ जहां लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा है। वहीं कचरे की डंपिंग से शहर की आबोहवा खराब होने लगी है। इसके खिलाफ रैयत ने अनुमंडलीय लोक शिकायत में फरियाद कर नगर परिषद के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। नगर परिषद में वार्ड की संख्या 35 है। आबादी बढ़ने के साथ कचरे का भी वजन बढ़ता जा रहा है। डुमरांव नगर परिषद ने सालों पहले कचरा प्रबंधन की तीन योजनाओं पर साढ़े बाइस लाख खर्च किया। लेकिन कचरा प्रबंधन की तीनों योजनाएं बेकार साबित हुई। उसके बाद रेहियां के समीप कचरा निस्ता...