धनबाद, मई 13 -- सिजुआ। जोगता थाना क्षेत्र के तेतुलमुड़ी बाइस/बस्ती में रैयती जमीन पर अवैध ढंग से खनन कार्य के विरोध में सोमवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। लाठी डंडे के साथ साथ पत्थरबाजी भी हुई। इस मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। जिसमें दो महिला एवं एक युवक शामिल है। सूचना पाकर जोगता पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया। पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों ओर से नोंक झोंक हुई। ग्रामीणों ने न्याय की मांग को लेकर थाना पहुंचकर आवेदन दिया है। जिसमें ग्रामीणों ने कहा है कि तेतुलमुड़ी बस्ती स्थित सूर्य पूजा स्थल में अवैध उत्खनन की जानकारी मिलने के बाद रैयत आशु महतो, अजय महतो व दुर्गा प्रसाद महतो, तुलसी महतो पहुंचे थे, वहां की स्थिति देख जब इन लोगों ने विरोध किया तो तेतुलमुड़ी बस्ती के लोग हमला बोल दिया। इन लोगों के साथ लाठी, डंडा, पत्थर...