गिरडीह, जून 24 -- डुमरी, प्रतिनिधि। रैयती जमीन पर दबंग लोगों द्वारा निर्माण कार्य किये जाने के विरोध में जीतकुंडी निवासी कामेश्वर मंडल पूरे परिवार के साथ सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गए। कहा कि अंचल कार्यालय और थाना को कई बार सूचना देने के बावजूद दबंग किस्म के लोगों द्वारा रैयती जमीन पर जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा है। धरना के सूचना पर प्रभारी एसडीओ जीतराय मुर्मू और डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद द्वारा तत्काल निर्माण स्थल पर तीन चौकीदार तैनात करने और सीओ द्वारा मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आश्वासन पर परिवार ने धरना खत्म किया। सोमवार को जीतकुंडी निवासी कामेश्वर मंडल अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचे और धरना पर बैठ गए। कामेश्वर मंडल की एक पुत्री अपने हाथों में एक कागज लिये हुई थी। पुत्री ने...