गोरखपुर, मार्च 28 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रत्न मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 व 11 का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। मेधावी छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक विवेक कुमार श्रीवास्तव, प्रशासिका विनीता श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य राज कुमार श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए। विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों को मेहनत और समर्पण का महत्व बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। परीक्षाफल वितरण समारोह में शिक्षक, कर्मचारी और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...