मधुबनी, दिसम्बर 14 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। राजकीय बुनियादी विद्यालय रैमा में वहां के छात्रों ने बुद्धि, खेल व कला के क्षेत्र में अपने कौशल का मिशाल पेश किया। बच्चों की बुद्धि को तरासने के लिए ड्रॉइंग, भाषण व क्विज प्रतियोगिताएं हुई। फिटनेस के लिए स्लो साइकिलिंग, दौड़, कबड्डी, रस्साकसी, व स्पून रेस खेल कराये गये। कौशल कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को एचएम सत्येन्द्र कुमार व ग्रामीण युवा कमेटी के लोगों ने पुरस्कृत कर उनके हौसले बढ़ाये। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीत कुमार झा ने की। जबकि, संचालन विकास साह ने किया। पुरस्कृत करने वाले लोगों में आयोजन समिति के अध्यक्ष एके झा, सचिव सिकंदर पासवान, कोषाध्यक्ष भरत मंडल, संजीत झा, सरोज, ललन, लालबाबू, राजेश बल्ली, शिव शर्मा, शोभाकांत झा, चंद्रकांत झा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...