शामली, जुलाई 1 -- नगर के गली-मोहल्लों में आवारा कुत्तों की फौज घूम रही है, जिस कारण शहरवासी परेशान हैं। आए दिन डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं। इसमें बच्चों के साथ हर वर्ग के लोग शामिल हैं। हालत यह है कि नगर के अस्पताल की ओपीडी में एक सप्ताह के भीतर में 100 लोगों ने कुत्तों के शिकार होने पर इंजेक्शन लगवाने पहुंचे हैं। लेकिन नगर पालिका आवारा कुत्तों को पकडऩे कोई मुहिम नहीं चला रही है, जिस कारण इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। नगर के सभी वार्डों में आवरा कुत्तों के झुंड सड़क पर घूमते देखे जाते हैं। इन्हें भगाने पर यह उस पर हमला कर देते हैं। बता गए कि 17 मई को 50 वर्षीय राजीव शर्मा को रेलवे मंडी के निकट आवारा कुत्ते ने काट लिया था। जिसके चलते 7 दिन पूर्व उसकी मौत हो गई थी। लेकिन पशु स्वास्थ्य विभाग व पालिका प्रशासन एक व्यक्ति की कुत्ता काटने...