बुलंदशहर, दिसम्बर 2 -- अरनियां, संवाददाता। क्षेत्र के गांव सुरजावली निवासी मासूम की कुत्ते की तरह भौंकते हुए मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर मासूम के साथ रहने वाले 17 लोगों को एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई गई है। मुनि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. विकास राय ने बताया कि गांव सुरजावली में कुत्ते के काटने के बाद रैबीज के चलते विष्णु कुमार के नौ वर्षीय पुत्र सत्यदेव की मौत होने की जानकारी मिली थी। जिसमें आरोप था कि बच्चे को एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल लाया गया था। बताया जा रहा है कि बच्चे को तीन वर्ष पहले कुत्ते ने काटा था। तीन वर्ष पूर्व ही बच्चे को अस्पताल लाया गया था। इसके संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है। वहीं बच्चे की रैबीज से मौत होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भेजा गया था...