कछला, दिसम्बर 28 -- यूपी के बदायूं जिले के गांव पिपरौल में एक भैंस को पागल कुत्ते ने काट लिया, जिससे भैंस के अंदर रैबीज फैल गया। इसी दौरान भैंस मालिक के घर पर तेरहवीं को लेकर भोज का आयोजन हुआ, जिसमें उसकी भैंस के दूध से रायता बनाया गया। कई ग्रामीणों ने उस रायते को खाया। जिस भैंस को पागल कुत्ते ने काटा था अब उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। भैंस की मौत से तेरहवीं में रायता खाए लोगों में दहशत फैल गई। सभी ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए लाइन में लग गए। गांव पिपरौल में कुछ दिन पहले भैंस को पागल कुत्ते ने काट लिया था। 22 दिसंबर को गांव में एक व्यक्ति की मौत होने के बाद तेहरवीं संस्कार हुआ था। जिसमें गांव के ही प्रमोद साहू की बीमार भैंस के मट्ठे से रायता तैयार किया गया था। भोज में गांव रि...