पीलीभीत, जुलाई 11 -- पीलीभीत, संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति एवं संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के बारे में बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जूनोटिक रोगों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि जूनोटिक रोगों के अन्तर्गत जापानी बुखार, रैबीज, स्क्रब टाइफ्स, लेप्टो स्पाईरोसेस, गेलेंडर्स, ब्रूसिलोसिस आदि बीमारियां आती है। उन्होंने इन बीमारियों के जिले में होने या न होने की स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जापानी बुखार का कारक सूअर में पाया जाता है। रैबीज कुत्ते, बिल्लियों व अन्य जानवरों के काटने से फैलत...