बहराइच, अप्रैल 24 -- बहराइच, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी के पास रैबीज पीड़ित मरीज को उसके परिवार वाले छोड़कर चले गए। मरीज कुत्तों की तरह भौंक रहा था कराहते कराहते उसकी सांस उखड़ गई हालांकि लोगों की मदद से उसे भर्ती किया गया था। इस घटना से डॉक्टर, स्टाफ और मरीज हैरान हैं। इस हालत में भला परिजन उसे कैसे छोड़ गए। दरअसल मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के निकट बुधवार शाम एक बुजुर्ग मरीज कुत्तों की तरह भौंक रहा था। ईएमओ डा. रामेन्द्र त्रिपाठी को भनक लगी। उसे स्टाफ की मदद से इमरजेंसी के अंदर लाए। भर्ती कर इलाज शुरू ही किया था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास विफल होने पर फोटो व वीडियोग्राफी कराकर पहचान को मार्च्युरी में रखवाया है। डॉक्टरों का कहना है कि रैबीज पीड़ित खुद अस्पताल नहीं पहुंच सकता है। वह ...