भभुआ, सितम्बर 28 -- पेज तीन की खबर रैबीज रोकथाम हेतु नि:शुल्क टीकाकरण अभियान का शुभारंभ भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के अनुमंडलीय पशु चिकित्सालय में रविवार को रैबीज रोग की रोकथाम के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ वार्ड सदस्य मणेन्द्र कुमार ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित हुए और अपने पालतू कुत्तों का टीकाकरण कराया। पशु डाक्टरो ने बताया कि रैबीज एक अत्यंत घातक एवं जानलेवा बीमारी है, जो मुख्य रूप से स्वान (कुत्ता) में पाई जाती है। इस रोग से ग्रसित होने के बाद पशुओं के बचने की संभावना बेहद कम हो जाती है। इसलिए इसकी रोकथाम के लिए टीकाकरण ही सबसे सुरक्षित और प्रभावी उपाय माना जाता है। इसी उद्देश्य से रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में...