काशीपुर, नवम्बर 8 -- बाजपुर। ग्राम हरसान के धूरिया निवासी 60 वर्षीय रामचंदर की हाइड्रोफोबिया से मौत के बाद गांव में दहशत फैल गई। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के संपर्क में आए 15 लोगों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए। टीम में मुख्य फार्मेसी अधिकारी दलजीत सिंह गोराया, सुयश पांडे, स्वाति रॉय और किरणदीप कौर शामिल रहे। पीएचसी प्रभारी डॉ. सौरभ चौहान ने बताया कि रैबीज छूने से नहीं फैलता, फिर भी एहतियातन इंजेक्शन लगाए गए हैं। ग्राम प्रधान उर्मिला पंत ने कहा कि टीम की तत्परता से ग्रामीणों में फैली भय की स्थिति अब कम हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...