कोडरमा, दिसम्बर 24 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। डीसी के आदेश पर बुधवार को हुई बैठक में रैबीज उन्मूलन हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। इस क्रम में व्यवहार न्यायालय परिसर एवं आवासीय परिसर में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. विनीता कुमारी के नेतृत्व में रैबीज नियंत्रण हेतु टीकाकरण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान माननीय न्यायाधीश शिवांगी कुमारी (जज इंचार्ज) की उपस्थिति में कुल 20 कुत्तों का एंटी-रैबीज टीकाकरण किया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि अभियान की सतत निगरानी एवं अनुश्रवण किया जाएगा और प्रभावी प्रतिरक्षण के लिए एक माह पश्चात सभी टीकाकृत कुत्तों को बूस्टर डोज भी दिया जाएगा। जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग भविष्य में भी इसी तरह के समन्वित प्रयास जारी रखेंगे, ताकि आमजनों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...