मिर्जापुर, अगस्त 6 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद चुनार तहसील के रैपुरिया गंगा घाट पर पांटून पुल बनाने के लिए रखा गया लगभग सौ पीपा बाढ़ के पानी के तेज बहाव के साथ बह गया। कुछ पीपा नरायनपुर पम्प कैनाल के पास रूक गया वही दर्जन भर से अधिक पीपा बह कर वाराणसी के राजगढ़ पहुंच गया। देर रात गंगा में बह रहे पीपा को देख पुल टूटने की आफवाह फैल गई। जब लोगों ने पता किया तब जानकारी हुई की रैपुरिया घाट पर रखा गया पीपा गंगा में कटान के कारण लंगर उखड़ गया और पीपा बहने लगा। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खण्ड-2 की तरफ से प्रति वर्ष चुनार तहसील के रैपुरिया गंगा घाट पर पांटून पुल बनाया जाता है। इस पांटून पुल से नरायनपुर और कैलहट इलाके के बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन वाराणसी आते जाते है। इस वर्ष भी बीते जून माह में लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने पांटून पुल...