पौड़ी, फरवरी 23 -- जिले में लोगों की समस्याएं हल करने व विकास कार्यो में विकास योजनाओं, सरकारी कार्यक्रमों एवं नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर पौड़ी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत त्वरित समाधान दल (रैपिड सॉल्यूशन टीम) का गठन किया गया है। टीम में 11 जनपद स्तरीय अधिकारियों को शामिल किया गया है। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने बताया कि पौड़ी जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत त्वरित समाधान दल (रैपिड सॉल्यूशन टीम) का गठन किया गया है। इस टीम का उद्देश्य जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। टीम में 11 जनपद स्तरीय अधिकारियों को शामिल किया गया है, जिसमें अधिशासी अभियंता निर्माण खंड पौड़ी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी, अधिशासी अभियंता जल निगम पौड़ी, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग पौड़ी, जिला पंचायतीराज अधिकारी, मुख्य कृषि अधिका...