हरिद्वार, जनवरी 27 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से प्रथम हरिद्वार ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में 6 वर्षीय नक्ष चौहान, 84 वर्षीय क्रांति कुमार गुप्ता सहित ओपन, महिला, अंडर-10, अंडर-15 और सीनियर सिटीजन कैटगरी में सभी आयु वर्ग के 57 खिलाड़ियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में कुल 5 राउंड खेले गए। जिसमें समय नियंत्रण 15 मिनट 5 सेकंड प्रति चाल था। ओपन कैटेगरी में अभिनीत सिन्हा प्रथम, अवनीश कुमार सतीजा द्वितीय व लक्ष्य अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर सिटीजन्स कैटेगरी में एस.डी. सिलस्वाल प्रथम स्थान पर रहे। टूर्नामेंट की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ की गई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि स्टेट बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेलों के व्यक्ति...