नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर की आखिरी कड़ी, सराय काले खां स्टेशन अब तैयार है और 17 सितंबर को इसके भव्य उद्घाटन की उम्मीद है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) के अधिकारियों ने बताया कि यह स्टेशन न सिर्फ विशाल है, बल्कि भविष्य में दिल्ली को हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से जोड़ने का एक बड़ा केंद्र बनेगा।सराय काले खां स्टेशन की खासियत 215 मीटर लंबा, 50 मीटर चौड़ा और 15 मीटर ऊंचा यह स्टेशन किसी मेगा स्ट्रक्चर से कम नहीं है। इसे भारी भीड़ को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है। भविष्य में यह स्टेशन तीनों RRTS फेज को एक-दूसरे से जोड़ेगा, जिससे दिल्ली से पड़ोसी राज्यों की यात्रा और आसान हो जाएगी। चाहे आप नौकरीपेशा हों, स्टूडेंट हों या फिर घूमने-फिरने के शौकीन, यह स्टेशन आपकी जिंदगी को रफ्तार ...