मेरठ, अप्रैल 15 -- मेरठ। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर अब सारा फोकस मेरठ में रहेगा। जल्द ही इस कॉरिडोर पर मेरठ में शताब्दीनगर से बेगमपुल के बीच अंडरग्राउन्ड नमो भारत और मेरठ मेट्रो का ट्रायल होगा। एनसीआरटीसी का दावा है कि जून-2025 तक मेरठ के मोदीपुरम से दिल्ली के सराय काले खां तक सफर होने लगेगा। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर में सराय काले खां तक नमो भारत का ट्रायल प्रारंभ होने के बाद अब एनसीआरटीसी का फोकस मेरठ में शताब्दीनगर के बाद बेगमपुल है। बेगमपुल मेरठ में नमो भारत का अंडरग्राउन्ड स्टेशन है। शताब्दीनगर से बेगमपुल तक के अंडरग्राउन्ड सेक्शन में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उसे फाइनल टच दिया जा रहा है। ट्रायल के लिए बिजली आपूर्ति प्रवाहित करने का काम होगा। उसके बाद शताब्दीनगर से बेगमपुल तक नमो भारत और मेरठ मेट्रो का ट्रायल प्रारंभ ...