मेरठ, मई 17 -- मेरठ। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर चल रही नमो भारत सेवा फिलहाल मेरठ साउथ से आनंद विहार तक ही संचालित होगी। दिल्ली में आई तेज आंधी के कारण न्यू अशोक नगर स्टेशन की सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। तेज आंधी के कारण न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन की टिन की छत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण यह सेवा आंनद विहार तक संचालित होगी। एनसीआरटीसी के प्रवक्ता की ओर जारी सूचना के अनुसार शनिवार को तेज आंधी के कारण न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन की टीन की छत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सावधानी के तौर पर न्यू अशोक नगर स्टेशन पर नमो भारत हाईस्पीड ट्रेन का परिचालन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। एनसीआरटीसी की ओर से जांच की जा रही है और भविष्य में इस तरह की घटना को रोकने के लिए आवश्यक ...