गुड़गांव, सितम्बर 14 -- गुरुग्राम। गोल्फ कोर्स रोड पर दौड़ रही रैपिड मेट्रो का सफर यात्रियों को पसंद आने लगा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल अब तक यात्रियों की संख्या में 13.59 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल चार महीने में यात्रियों की संख्या करीब 53.27 लाख थी, जो इस साल इन महीनों में बढ़कर करीब 62.49 लाख हो गई। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एचएमआरटीसी) की तरफ से तैयार रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से लेकर जुलाई माह तक यात्रियों की संख्या का आंकलन किया है। पिछले साल अप्रैल में करीब 12.56 लाख, मई में करीब 13.73 लाख, जून में करीब 12.43 लाख और जुलाई में करीब 14.54 लाख यात्रियों ने रैपिड मेट्रो में सफर किया था। इस साल अप्रैल में करीब 15.08 लाख, मई में 15.27 लाख, जून में 14.67 लाख, जुलाई में 17.46 लाख यात्रियों ने सफर किया है। बता...