मेरठ, अक्टूबर 4 -- मेरठ। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल और मेरठ मेट्रो के संचालन के लिए नवरात्र का समय समाप्त हो गया। अब दीपावली से पहले संचालन की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि दावा है कि रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत और मेरठ मेट्रो संचालन के लिए तैयार है। जैसे ही उच्चस्तर से हरी झंडी मिलेगी तो 82 किमी में नमो भारत और 23 किमी में मेरठ मेट्रो का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत हाईस्पीड ट्रेन संचालन का मेरठ से दिल्ली तक लाखों लोगों को इंतजार है। वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैपिड रेल के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था। लक्ष्य निर्धारित किया गया था कि जून-2025 से इसकी सेवा मेरठ से दिल्ली के बीच आने-जाने वाले लाखों लोगों को मिलने लगेगी। एनसीआरटीसी की ओर से निर्माण कार्य भी तेजी से किया गया। दावा किया...