मेरठ, अगस्त 4 -- नमो भारत ट्रेन में 1857 के क्रांतिकारियों के चित्रों और उनके बलिदान को दर्शाती पट्टिकाओं के लगाए जाने के बाद अब छात्रों एवं युवाओं ने रैपिड और मेट्रो स्टेशनों के नाम क्रांतिकारियों के नाम पर रखे जाने की मांग की है। पूर्व छात्रसंघ महामंत्री अंकित अधाना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सांसद अरुण गोविल से मिला और ज्ञापन दिया। छात्रों ने नमो भारत ट्रेन के किसी एक स्टेशन का नाम 1857 की क्रांति के अग्रदूत शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर के नाम पर रखने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने सभी अन्य स्टेशनों के नाम भी क्रांतिकारियों के नाम पर रखने और स्टेशन परिसरों में क्रांतिकारियों की प्रतिमाएं स्थापित करने की मांग की। सांसद अरुण गोविल ने छात्रों की मांगों को सुना और आश्वासन दिया कि वे सभी स्टेशनों के नाम क्रांतिकारियों के नाम पर रखे जान...