मेरठ, मई 4 -- मेरठ। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का भले ही ट्रायल शुरू हो गया हो, लेकिन अभी कुछ स्थानों पर भूमि अधिग्रहण में मुआवजे की कार्रवाई विचाराधीन है। रैपिड रेल को लेकर मोदीपुरम में कुल 1.1798 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है। मुआवजा निर्धारण को लेकर प्रशासन छह मई को सार्वजनिक सुनवाई करेगा। एसडीएम सरधना महेश दीक्षित ने बताया सरधना तहसील में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) की ओर से मोदीपुरम बस अड्डा और मोदीपुरम डिपो निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण होना है। इसकी प्रक्रिया पूर्व से चल रही है। मोदीपुरम आरआरटीएस डिपो के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि ली जानी है। भूमि अर्जन पुनर्वासन एवं पुनव्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम 2013 के तहत सिवाया जमाउल्लापुर में मोदीपुरम बस टर्मिनल और मोदीपुरम आरआरटीएस डिपो स्...