छपरा, सितम्बर 18 -- भगवान बाजार थाने में पुलिस-पब्लिक संबंधों को मजबूत करने और जन जागरूकता अभियान के तहत की बैठक छपरा, हमारे संवाददाता । शहर के भगवान बाजार थाना परिसर में गुरुवार को पुलिस-पब्लिक सम्बन्धों को मजबूत करने और जनजागरूकता अभियान के लिए रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा शांति समिति के सदस्यों, समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसके बाद फ़्लैग मार्च भी निकाला गया। मालूम हो कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश पर आयोजित बैठक में मौजूद लोगों से सुझाव लिए गए। बैठक का नेतृत्व रैपिड एक्शन फोर्स के डिप्टी कमाण्डेन्ट पुनीत कुमार भारद्वाज और निरीक्षक प्रभात कुमार पंकज ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर किया। असिस्टेंट कमांडेंट ने कहा कि रैपिड एक्शन फोर्स सीआरपीएफ की एक विशेष इकाई है...