बिहारशरीफ, जनवरी 31 -- रैपिड एक्शन फोर्स का फ्लैग मार्च, त्योहारों में शांति बनाए रखने की अपील फोटो : रैफ मार्च : सोहसराय थाना से फ्लैग मार्च के लिए निकलते हुए रैफ और पुलिस के जवान। सरस्वती पूजा, शव-ए-बारात और अन्य त्योहारों को लेकर रैपिड एक्शन फोर्स के अधिकारियों द्वारा शहरी इलाकों के थाना क्षेत्र में लगातार शांति समिति कि बैठक कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हो रहें हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को सोहसराय थाना में रैफ के अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने कि अपील की। बैठक के बाद रैफ के जवानों, थाना अधिकारियों और पुलिस के जवानों ने मिलकर इलाके में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च खासगंज, मोगल कुँआ, बसार बिगहा, बीच बाजार, अड्डा पर, सोहडीह सहित कई मोहल्लों से गुजरा। सदर डीएसपी खुर्शीद आलम ने कह...