बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च फोटो : फ्लैग मार्च : सारे थाना से फ्लैग मार्च के लिए निकलते रैफ और पुलिस के जवान। अस्थावां, निज संवाददाता। क्षेत्र में आपसी सौहार्द और सहयोग बनाए रखने के उद्देश्य से अस्थावां और सारे थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस और रैपिड एक्शन के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट योगेश कुमार ने बताया कि 144 बटालियन की एक कंपनी आरा से यहां पहुंची है। लोगों से असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और सूचनाओं का आदान-प्रदान करने की अपील की गई। फ्लैग मार्च अस्थावां बाजार, धोबी बिगहा मोड़, जाना, जिराइन, मोहनी, जंगीपुर सहित दर्जनों गांवों में किया गया। इस दौरान अस्थावां थानाध्यक्ष लालमनी दुबे, सारे थानाध्यक्ष धर्मेश कुमार गुप्ता, आशीष कुमार, सुखबिंदर सिंह, जितेंद्...