मेरठ, मई 27 -- मेरठ। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर में मेरठ साउथ स्टेशन पर सोमवार से सोलर पावर प्लांट चालू हो गया। यह रूफटॉप सोलर पावर प्लांट है, जिसकी क्षमता 717 किलोवाट की है। इसके पहले चार स्टेशनों और दुहाई डिपो में सोलर प्लांट चालू किया जा चुका है। एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार रैपिड रेल कॉरिडोर पर सौर ऊर्जा उत्पादन का भी विशेष जोर है। 'क्लीन और ग्रीन एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देते हुए एनसीआरटीसी ने मेरठ साउथ नमो भारत स्टेशन पर सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापित किया है। यह एनसीआरटीसी के स्टेशनों, डिपो और सब-स्टेशनों को सौर ऊर्जा उत्पादन के केंद्रों में बदलने के व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा है, जो इस सिस्टम के कार्बन फुटप्रिंट्स को काफी कम करेगा। मेरठ साउथ से पहले साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई नमो भारत स्टेशन एवं दुहाई डिपो स्टेशन और ...