दिल्ली, मार्च 24 -- ओला,ऊबर या फिर रैपिडो,अमूमन इन कंपनियों की कैब सर्विस लेने पर हमें ड्राइवर अक्सर पुरुष ही मिलते हैं, लेकिन दिल्ली की एक महिला के लिए रैपिडो का सफर दिल को छू लेने वाला साबित हुआ। दिल्ली की स्मृति साहू ने रोजाना की तरह रैपिडो बाइक बुक की,साथ में उन्होंने ऊबर भी बुक की थी। अगले ही पल उनके सामने रैपिडो की कैप्टन खड़ी थी। रैपिडो कैप्टन के रूप में एक महिला को देख स्मृति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने न सिर्फ महिला ड्राइवर के साथ दोपहिया में सफर का आनंद लिया बल्कि खुश होकर उन्हें फाइव स्टार रेटिंग भी दी। दिल्ली की कामकाजी महिला स्मृति साहू ने महिला ड्राइवर के साथ सफर के इस अनुभव को अपने लिंक्डइन पोस्ट पर भी शेयर किया है। स्मृति ने बताया कि एक ऑफिस की सहकर्मी के साथ शाम को खरीदारी करने के बाद उन्होंने एक रैपिडो राइड बुक ...