नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- ऑनलाइन फूड और किराना डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी लिमिटेड के बोर्ड ने राइड-हेलिंग स्टार्टअप रैपिडो में नीदरलैंड स्थित एमआईएच इन्वेस्टमेंट्स वन बीवी को हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक यह सौदा करीब 2,400 करोड़ रुपये का है।स्विगी ने शेयर बाजार को दी सूचना स्विगी ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि वह 10 इक्विटी शेयर और 1,63,990 सीरीज-डी 'अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीय शेयरों' (सीसीपीएस) को नीदरलैंड स्थित कंपनी एमआईएच इन्वेस्टमेंट्स (प्रोसस समूह) को बेचेगी। यह सौदा लगभग 1,968 करोड़ रुपये का होगा। कंपनी ने कहा कि रैपिडो का संचालन करने वाली कंपनी 'रॉपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड' में हिस्सेदारी बिक्री का रणनीतिक फैसला निवेश के मूल्य को साकार करने और शेयरधारकों...