मेरठ, मई 19 -- मेरठ। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर अब मंगलवार से फिर से नमो भारत हाईस्पीड ट्रेन की सेवाएं मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर के बीच संचालित होगी। हालांकि रविवार को न्यू अशोक नगर तक की सेवा स्थगित होने से मेरठ साउथ स्टेशन पर यात्री परेशान रहे। सोमवार को एनसीआरटीसी के एमडी की मौजूदगी में दिनभर ट्रायल होगा। सब कुछ ओके रहा तो मंगलवार से पूर्व की भांति नमो भारत की सेवाएं मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर के बीच संचालित हो सकेंगी। शनिवार को आई तेज आंधी से रैपिड के न्यू अशोक नगर स्टेशन को भारी नुकसान हुआ। एक टीन शेड तो बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गया जिसे लेकर एनसीआरटीसी ने तत्काल प्रभाव से न्यू अशोक नगर स्टेशन को बंद कर नमो भारत ट्रेन की सेवाएं मेरठ साउथ से आनंद विहार स्टेशन तक संचालित करने का फैसला किया था। रविवार को नमो भारत ट्रेन का संचालन मे...