प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष क़ुमार वर्मा इस ठंड में रैन बसेरों में रहने वाले लोगों का हाल जाना। डीएम नूरुल्लाह रोड व हिन्दू हॉस्टल के पास बनाए गए रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पर लोगों को उपलब्ध कराई जा रहीं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। लोंगो को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरों में रह रहें से लोगों बात कर पूछा कि परेशानी को और कैसे दूर किया जा सका है। इस दौरान कंबल भी वितरित किए गए। इस दौरान एडीएम एफआर विनीता सिंह, एसडीएम सदर अभिषेक सिंह, तहसीलदार सदर अनिल पाठक आदि अफसर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...