जौनपुर, नवम्बर 19 -- जौनपुर, संवाददाता। जिला प्रशासनिक समन्वय समिति एवं कोर कमेटी की बैठक बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार आयोजित की गई। अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने की। उन्होंने जनपद के विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विद्युत, शहरी सेवाओं तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने कार्यों की अद्यतन प्रगति सुनिश्चित करें तथा जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि शहर के सभी रैन बसेरों को तत्काल प्रभाव से सक्रिय किया जाए और वहां प्रकाश, बिस्तर, गरम कपड़े, पेयजल तथा आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी गौ-आश्रय स्थलों पर पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पर्याप...