कानपुर, दिसम्बर 19 -- नगर आयुक्त के निर्देश पर अपर नगर आयुक्तों ने संबंधित जोन में रैन बसेरों का देर रात औचक निरीक्षण किया। अपर नगर आयुक्त अनूप बाजपेई ने उस्मानपुर नवाबगंज मैटरनिटी व बीएन भल्ला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। यहां कुछ कंबल फटे पाए जाने पर सहायक अभियंता से नए कंबल लेने के निर्देश दिए। मौके पर एक शौचालय बंद मिला। जिसे ठीक कराकर क्रियाशील कराने के निर्देश दिए गए। इसी तरह उस्मानपुर में सबमर्सिबल खराब पाया गया। अलाव भी नहीं जल रहा था। अपर आयुक्त ने अलाव जलाने व पानी के लिए टैंकर खड़ा कराने के निर्देश दिए। जोन दो के आयुक्त संतोष यादव ने जोनल अधिकारी विजय कुमार संग श्याम नगर, डिफेन्स कालोनी जाजमऊ एवं पहाड़पुर का निरीक्षण किया। जोन 4 के अपर आयुक्त जगदीश यादव ने लाला लाजपत राय, परमट पेट्रोल पम्प के पीछे, मछली वाले हाते के सामने, भैरवघ...