शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- महानगर क्षेत्र में स्थित रैन बसेरों का नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने शुक्रवार देर शाम निरीक्षण किया। उन्होंने बेसहारा लोगों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं लगातार दुरुस्त रखी जाएं। निरीक्षण के दौरान रजाई और गद्दे साफ-सुथरी अवस्था में मिले और समग्र व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। वहां ठहरने वाले कुछ लोगों ने मच्छरों की शिकायत रखी, जिस पर नगर आयुक्त ने तत्काल इसका समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठंड में किसी भी बेघर व्यक्ति को असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...