मथुरा, दिसम्बर 19 -- यमुना एक्सप्रेस वे हादसे में 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से मात्र चार की शिनाख्त हुई है। बाकी 15 शव इस हाल में नहीं हैं कि उनकी शिनाख्त उन्हें देखकर की जा सके। ऐसे में लापता लोगों के डीएनए सैंपल लिये गये हैं। लापता लोगों के परिजन अब डीएनए रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। जलीं बसों में एक रोडवेज बस भी थी। इस बस का चालक सुनील लापता है। उसका परिवार यहां नगर निगम के रैन बसेरे में रहकर डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। इस परिवार की आंखों से आंसू बहना नहीं थम रहे हैं। नगर निगम द्वारा जिला अस्पताल में बनाया रैन बसेरा इस परिवार का आश्रय स्थल बना हुआ है। अम्बेडकर नगर डिपो की रोडवेज बस के चालक सुनील के बच्चों सहित 10 लोगों का यह आश्रय स्थल बन बना हुआ है। पूरा परिवार सुनील को लेकर परेशान है। सुनील के परिजन द्वारा डीएनए ...