लखनऊ, नवम्बर 28 -- हिन्दुस्तान का असर लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। तीमारदारों को ठंड से बचाने के लिए आखिरकार केजीएमयू की नींद टूटी। तीमारदारों के लिए रैन बसेरे का इंतजाम किया है। इसके लिए शताब्दी फेस-1 के निकट 14 मंजिला निर्माणाधीन रैनबसेरे के छह तल तीमारदारों के लिए खोल दिए गए हैं। हिन्दुस्तान ने शुक्रवार के अंक में केजीएमयू में तीमारदार पड़ रहे बीमार शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसका केजीएमयू प्रशासन ने संज्ञान लिया। तीमारदारों को ठंड से बचाने के लिए शताब्दी फेस-1 के समीप स्थित 14 मंजिला निर्माणाधीन रैन बसेरे की छह तल खोल दिया गया है। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि यह रैन बसेरा ओएनजीसी के सीएसआर फंड से बन रहा है। यहां बुजुर्गों के लिए अलग कमरे, गर्म पानी, स्वच्छ टॉयलेट, पीने का पानी और सुरक्षित ठहरने की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पहले रैन...