लखनऊ, मई 30 -- केजीएमयू के रैन बसेरे में बदइंतजामी हावी है। तीमारदारों के साथ आवारा कुत्ते रैन बसेरे में आराम फरमा रहे हैं। कुत्तों को रोकने वाला कोई नहीं है। सुरक्षा के इंतजाम भी नाकाफी हैं। ऐसे में कभी भी कुत्ते किसी तीमारदार को काट सकते हैं। केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) परिसर में मुख्य गेट के पास तीमारदारों के ठहरने का इंतजाम है। प्रदेश भर से आए तीमारदार यही दिन और रात गुजारते हैं। तीमारदारों के साथ रैन बसेरे में आवारा कुत्तों का डेरा रहता है। तीमारदार आसिम का कहना है कि आधा दर्जन से ज्यादा कुत्ते परिसर में घूमते रहते हैं। रैन बसेरे में सोते हैं। इन्हें रोकने का कोई इंतजाम नहीं है। सुरक्षा कर्मी भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं। गंदगी से तीमारदार बेहाल हैं। आए दिन कुत्ते गंदगी व पन्नी में कचरा आदि लेकर रैन बसेरे ...