बस्ती, नवम्बर 21 -- बस्ती, निज संवाददाता। नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा के निर्देश पर शीतलहर और बढ़ते ठंड को देखते हुए गुरुवार को अधिशाषी अधिकारी अंगद गुप्ता ने नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित विभिन्न रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान की रैन बसेरों में पर्याप्त बिस्तर, कंबल, हीटिंग की व्यवस्था, साफ-सफाई, खिड़कियों सही और अलाव की पर्याप्त व्यवस्था को सुनिश्चित करने उन्होंने निर्देश दिया। ईओ ने रैन बसेरों में उपस्थित केयर टेकर को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए बाहर से आने वाले यात्रियों और अन्य लोगों को ठहरने के लिए कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। रैन बसेरों में ठंड से बचाव और निराश्रितों को आश्रय देने के लिए पर्याप्त कंबल, अलाव, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। शाम के वक्त सभी रैन-ब...