संतकबीरनगर, अगस्त 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान भर्ती मरीजों के परिजनों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब परिसर में ही रैन बसेरा बन कर तैयार हो गया है। कार्यदाई संस्था ने उक्त भवन को बनाकर विभाग को हैंडओवर कर दिया है। जो कि अब आम जनमानस के लिए समर्पित हो जाएगा। जिससे लोगों को रात्रि विश्राम के साथ भोजन बनाने समेत अन्य सुविधा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। करीब 35 लाख 93 हजार रुपये की लागत से जिला अस्पताल के मुख्य गेट के बगल में रैन बसेरा का निर्माण सीएलडीएफ कार्य दाई संस्था ने करवाया। इस भवन में दो बड़े हाल, किचन के अलावा चार सेट शौचालय बना हुआ है। कई वर्ष की प्रतीक्षा के बाद रैन बसेरा जिला अस्पताल को मिल गया है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को रात्रि विश्राम करने में परेशानी होती थी। अस्प...