भागलपुर, दिसम्बर 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जरूरतमंद लोगों के आवासन के लिए नगर निगम ने जगह-जगह रैन बसेरा बनाए हैं। रैन बसेरा में आवासन और मिलने वाली सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की गई। जिसमें कई अव्यवस्थाएं पाई गईं, जिन्हें नगर आयुक्त ने तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि रैन बसेरा में एक व्यक्ति को सर्वाधिक तीन दिनों तक ही लगातार रहने की व्यवस्था है। अगर कोई व्यक्ति इस अवधि से ज्यादा रैन बसेरा में रहता है तो उन्हें चिह्नित किया जाएगा। इन रैन बसेरा का संचालन करने वाले निगम कर्मियों को भी जो व्यक्ति तीन दिन या स्थाई रूप से रैन बसेरा का लाभ उठा रहा है उन्हें प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...