बस्ती, जनवरी 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने आदर्श नगर पंचायत बनकटी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में बने रैन बसेरा को देखा। इसके अलावा क्षेत्र में जल रहे अलाव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एसडीएम शत्रुहन पाठक, ईओ बनकटी ऋचा सिंह उपस्थित रहीं। डीएम ने निरीक्षण के दौरान ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं कंबल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर डीएम ने संबंधित रजिस्टर को भी देखा। डीएम ईओ को निर्देशित किया कि ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से कराई जाए। अलाव के लिए पर्याप्त मात्रा में ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित हो। शीतलहर के दौरान गरीब, निराश्रित एवं राहगीरों को किसी भी प्र...