मधेपुरा, दिसम्बर 8 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र।नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से बिहार सरकार दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहर के खेदन बाबा चौक स्थित रैन बसेरा में सोमवार को पांच लोग पाए गए। रैन बसेरा में रह रहे पांच महिलाओं को रैन बसेरा में रहने की सुविधा के साथ ही रात और दिन का भोजन भी दिया जा रहा है। तीन मंजिला रैन बसेरा में असहाय लोगों के लिए 50 बेड लगे पाए गए। सभी बेड पर बिछावन और कंबल उपलब्ध नजर आया। सर्द मौसम में जहां - तहां रात बिताने वाले असहाय लोग रैन बसेरा में शरण ले सकते हैं। रैन बसेरा प्रबंधक नेहा कुमारी ने बताया कि तीन मंजिल भवन के तीन हॉल 50 बेड लगाए गए हैं। नीचे के हॉल में पांच वृद्ध महिला रह रही हैं। रैन बसेरा में मौजूद लोगों को रात और दिन का खाना दिया जाता है। रैन बसेरा में रहने वाले लोगों को बिछ...