हाजीपुर, नवम्बर 17 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा स्थित श्मशान घाट पर बने रैन बसेरा में सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण रैन बसेरा में इकट्ठा कर रखे सैकड़ों पीतांबरी एवं पुराने कपड़ा पूरी तरीके से जलकर राख हो गया। आग लगता देख आसपास के लोगों ने बाल्टी में पानी भर बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तबतक आग पूरी तरीके से फैल चुकी थी। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कौनहारा स्थित श्मशान घाट पर बने रैन बसेरे में रखे पुराने कपड़े एवं पीतांबरी में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण रैन बसेरा में रखा सामान पूरी तरीके से जलकर राख हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलती ही फाय...