देवरिया, दिसम्बर 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में मरीजों व तीमारदारों की सुविधा को चुस्त-दुरुस्त करने के मद्देनजर प्राचार्य ने शनिवार को निरीक्षण किया। रैन बसेरा के प्रवेश द्वार पर वाहनों को पार्क देख नाराजगी जताई, वहीं सड़क पर निर्माण सामग्री देख बिफर पड़ीं। साथ ही अल्ट्रा साउंड केंद्र पर जाने के मार्ग को ठीक कराने का निर्देश दिया। वार्डों में हीटर, बेड साइड बेंच तथा गैलरी में थ्री सीटर चेयर बढ़ाने के निर्देश दिए। एक दरवाजे पर कुंडी न देख फटकार लगाई। समय से एक्स-रे फिल्म मंगाने को कहा। इसकी कमी से जांच ठप होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। प्राचार्य डॉ. रजनी पटेल शनिवार को सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा, सुरक्षा के नोडल डॉ. एसएस द्विवेदी के साथ निकलीं। वह डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर पहुंचीं और जांच व फिल्म के उपलब्धता क...