मऊ, दिसम्बर 20 -- मऊ, संवाददाता। घोसी नगर क्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बगल से होकर रैन बसेरा पर जाने वाले मार्ग पर बने नाले के खुले होने से आए दिन यहां हादसे की आशंका बनी रहती है। नाले की पटिया टूट जाने के कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है। जबकि रात के अंधेरे में अनियंत्रित होकर आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए समाधान की मांग किया है। नगर क्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे के किनारे कोतवाली के ठीक सामने और क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बगल से होकर नगर पंचायत द्वारा निर्मित रैन बसेरा पर लोगों का आना जाता होता है। लेकिन इस रास्ते पर जल निकासी के लिए बनी नाली की पटिया क्षतिग्रस्त होने से इधर से ...