हमीरपुर, दिसम्बर 5 -- सरीला। सर्दी बढ़ते ही डीएम के निर्देश पर रैन-बसेरों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को एसडीएम बलराम गुप्ता ने गोहांड रैन बसेरे का निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां सामने आईं, जिन पर उन्होंने मौके पर ही सख्त निर्देश दिए। रैन-बसेरा के कमरों में बिछाई गई रजाइयों, गद्दों और व्यवस्था का एसडीएम ने जायजा लिया। कुछ रजाइयां तह की हुई थीं और कुछ बिस्तरों पर फैली थीं। एक कमरे में कुर्सियों का ढेर और टीवी लगा हुआ दिखाई दिया। कैंपस में प्रकाश व्यवस्था नहीं थी, जिससे रात में आवागमन में दिक्कत होती है। एसडीएम ने तत्काल लाइट व्यवस्था सुधारने को कहा। इसके अलावा बाथरूम व्यवस्था रैन बसेरा से अलग पाई गई। उन्होंने महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था और महिला कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिए। खाली पड़े गेस...