कटिहार, दिसम्बर 20 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। नगर आयुक्त संतोष कुमार ने सदर अस्पताल परिसर स्थित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, बिस्तर तथा ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि रैन बसेरा में ठहरने वाले जरूरतमंदों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, खासकर ठंड के मौसम में सभी आवश्यक सुविधाएं हर हाल में सुनिश्चित की जाएं। नगर आयुक्त ने रैन बसेरा में नियमित साफ-सफाई, समय-समय पर कंबल की उपलब्धता, सुरक्षा व्यवस्था और रजिस्टर के संधारण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों और बेसहारा लोगों ...